तेरे साथ बीता…
हर एक पल !
मेरी साँसों में समां गया ,
तेरी साँसों कि तरह !!!!
तेरी यादों का धुवाँ
जज़्ब हो गया
मेरे ज़िस्म में .......
जलते लोबान कि खुशबू कि तरह
तेरी हथेलियों कि गर्माहट ,…
मेरी रूह को !
दे गयी तपिश,,…
क़तरा क़तरा सुलगने के लिए !!!
प्रियतम मेरे
तू छोड़ गया मुझे !
अकेला ,.......
तेरे ही,
ख्यालों को सजाने के लिए !!!!!!
No comments:
Post a Comment